देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही
एक नई घोषणा की है. बता दें कि BSNL ने नया स्टूडेंट स्पेशल प्लान जारी
किया है. इस स्पेशल प्लान को विद्यार्थियों के रुझान और उनकी जरूरतों को
ध्यान में रखकर पेश किया गया है.
इस प्लान के लिए विद्यार्थियों को साल भर के लिए महज़ Rs. 118
ही देने होंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आप Rs. 118 का रिचार्ज
करते हैं तो आपको 30 दिनों के लिए 1GB इंटरनेट डाटा 10 रुपये का फुल टॉक
टाइम और साथ साथ आपको इस प्लान में बहुत ही सस्ती वॉयस कॉल और SMS की
सुविधा भी मिल रही है.
अगर आप ये प्लान
लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि BSNL के धर्मशाला महाप्रबंधक सुनील
कुमार ने कहा है कि, “इस प्लान को 90 दिनों के लिए 20 जून से शुरू किया जा
चुका है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आप इस प्लान को आपके किसी भी नज़दीकी
BSNL ग्राहक सेवा केंद्र से जाकर ले सकते हैं.
इसके
साथ ही बता दें कि BSNL ने अभी कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वह देश में
लगभग 40,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने वाली है. वहीँ कुछ दूसरे मीडिया हाउस
इस संख्या को 20,000 बता रहे हैं. इसके साथ ही बता दें कि इकनोमिक टाइम्स
ने BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव को कोट करते
हुए कहा है कि BSNL इस काम को लगभग अगले दो सालों में पूरा कर लेगी.
हालाँकि,
बिज़नेस स्टैण्डर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी देश में लगभग 20,000
वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने वाली है. ये हॉटस्पॉट देश के 9 राज्यों में लगाए
जायेंगे, और इन राज्यों में शामिल हैं, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल,
तेलंगाना, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़, और इन
राज्यों में लगभग 600 मिलियन लोगों तक इस सेवा को पहुँचाया जाएगा.
इसके
साथ ही Trak.in के कहना है कि ये सेवा पहले 15 मिनट के लिए फ्री होगी,
इसके बाद आपको इसके लिए पैसे देने होंगे. इसके लिए प्लान इस प्रकार हैं, यह
प्लान Rs. 30 से शुरू होते हैं और इतना आपको 30 मिनट के लिए देना होगा.
साथ ही बता दें कि महीने भर के लिए आपको लगभग Rs. 200 देने होंगे. इसके साथ
ही BSNL ने वादा किया है कि वह अपने यूजर्स को इस सेवा के माध्यम से
20MBPS की स्पीड देने वाला है.
इसके
साथ ही बता दें कि BSNL ने हाल ही में अपना 5G वाई-फाई हॉटस्पॉट लॉन्च किया
था. और इसे तिरुपति के लगभग 9 जगहों पर लगाया गया है. इसके साथ ही बता दें
कि इस सेवा को पिछले साल विशाखापट्नम में भी लॉन्च किया गया था.
0 comments:
Post a Comment